बलरामपुर जिले के सेमरासोत अभयारण्य से दुर्लभ प्रजाति के जीव पैंगोलिन की तस्करी करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बलरामपुर के डवरा चौकी पुलिस को जंगली जीव के तस्करों के घूमने की खबर मिली थी. पुलिस ने सायबर सेल की टीम बनाकर आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. आरोपियों ने बताया वे पैंगोलिन को करीब 10 लाख रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 किलो वजनी पैंगोलिन बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पैंगोलिन को मारकर 10 लाख रुपये में बेचने की फिराक में थे. पैंगोलिन को स्थानीय भाषा में फहट भी कहा जाता है. इस दुर्लभ प्रजाति के जीव को चीन, डेनमार्क, थाईलेंड. इंडोनेशिया और सिंगापुर जैसे देशों में दवाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2KAyaKg
No comments:
Post a Comment