छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा जिले के स्टेशन रोड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत एक चालक का पिकअप स्टेशन रोड से कचहरी चौक के बीच तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर दौड़ने लगा. इस दौरान तेज रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ते वाहन को देख राहगीरों में हड़कंप मंच गया. मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चालक शराब के नशे में था और वाहन काफी तेज गति से चला रहा था. इस दौरान वाहन से नियंत्रण खो बैठने के कारण चालक ने सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर पर पिकप चढ़ा दी. वहीं घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2Kw5rTp
No comments:
Post a Comment