छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. कोरबा वन मंडल और कटघोरा वन मंडल क्षेत्रों में पिछले एक माह में अब तक 4 लोगों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला है. वहीं दो दिन पहले दंतैल करतला रेंज कार्यालय के परिसर में जा पहुंचा था, जहां कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी. इसके बाद दंतैल के जंगल की ओर चले जाने की वजह से वन विभाग ने राहत की सांस ली थी, लेकिन बीते मंगलवार को फिर से दंतैल बस स्टैंड तिराहे पर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा तक पहुंच गया. बैंक प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं. इसी कैमरे में हाथी की तस्वीरें कैद हुई है. इधर, वन विभाग हाथी और इंसानों के बीच आक्रोश को कम करने के उद्देश्य से दंतैल का नामकरण किया है. दंतैल हाथी का नाम गणेश रखा है. एसडीओ मनीष कश्यप की मानें तो हाथी के 'गणेश' नामकरण से लोगों को आस्था से जोड़ना उनका मकसद है.from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2KhfpvP
No comments:
Post a Comment