जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के सुप्रीमो अजीत जोगी अपने हाईटेक विजय रथ पर सवार हो गये हैं. रथ में जोगी सवार होकर प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में आमसभा संबोधित करेगें. पहले चरण में अजीत जोगी 11 विधानसभा की सीटों का दौरा करेंगे. जोगी का विजय रथ सभी सुविधाओं से लैस है. 22 से 28 अगस्त तक चलने वाली यात्रा में जोगी करीब 150 गांवों और शहरों में रोड शो करेंगे. इस दौरान 40 आम सभाओं को भी संबोधित करेंगे.from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2ws4hmi
No comments:
Post a Comment