छत्तीसगढ़ के भिलाई और दुर्ग में तेजी से पांव पसार रहे डेंगू की रोकथाम के लिए राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के नेतृत्व में महा सफाई अभियान का आगाज नगर निगम दुर्ग के सहयोग से किया गया है. बता दें कि शहर के सबसे अधिक डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर सरोज पांडेय ने निरीक्षण किया. इस दौरान गंदगी देख सरोज पांडेय ने अधिकारियों को जमकर फटकारा और अपने सामने ही सारी गंदगियों को साफ कराया. सरोज के इस सफाई अभियान में नगर निगम की महापौर चंद्रिका चंद्राकर, बीजेपी की जिलाध्यक्ष उषा टावरी समेत समस्त पार्षद और निगम का अमला जुटा रहा. बहरहाल, यहां देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत बिलकुल फीट बैठती है. हालांकि अगर निगम थोड़ा पहले ही अलर्ट हो जाता तो आज डेंगू से मरने वाले लोगों के आंकड़े नहीं बढ़ते. साथ ही डेंगू बीमारी इतनी नहीं फैलती. फिलहाल, सरोज पांडेय ने लोगों से अपील करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी है.from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2OYJCOe
No comments:
Post a Comment