नजर सबको बुरी नजर लगाने वाली डायन खुशी से नाच रही है. सब हैरान हैं कि कहीं आज डायन को खुद की ही नजर ना लग जाए. दरअसल आज डायन बेहद खुश है, क्योंकि उसके बेटे अंश की शादी होने जा रही है. इसके बाद होगा ये कि मोहाना को भी श्राप से मुक्ति मिलेगी. यानी मोहाना के पास खुश होने की डबल वजह है. वैसे रियल लाइफ में भी मोहाना यानी मोनालिसा को डांस का खूब शौक है. ऐसे में जब रील लाइफ में नाचने की बारी आई, तो वो जमकर नाचीं भी और खूब खुश भी हुईं. अब देखिए आज रात कैसा होता मोहाना का डांस.from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2PqCfjy
No comments:
Post a Comment