छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले का गंगरेल बांध इन दिनों सैलानियों और मछुआरों को खूब आकर्षित कर रहा है. मछली पकड़ने और सेल्फी लेने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, हालांकि ये सब रोकने के लिए प्रशासन ने इंतजाम कर रखा है. बावजूद इसके हादसे की आशंका बनी हुई है. बता दें कि कुछ सैलानी तो खतरनाक ढंग से सेल्फी लेने का खतरा उठा रहे हैं. बांध का गेट खुलने से काफी पानी महानदी में गिर रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में मछलियां भी आ रही हैं. इन्हीं के लालच में मछुआरे भी जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिला प्रशासन ने लोगों को सावधान करने के लिए सूचना बोर्ड भी लगा रखा है. नगर सेना के जवान भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2LmPFtN
No comments:
Post a Comment