भिलाई में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के ब्रांच मैनेजर को सीबीआई ने 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीबीआई अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मैनेजर जीतराम ने भिलाई इस्पात संयंत्र में जान गंवाने वाले मजदूर कमल नारायण वर्मा की पत्नी से भविष्य निधि के पैसे देने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी जीतराम ने मृतक की पत्नी से एक लाख रूपये में यह डील शुरू की थी जो कि कम होते होते 75 हजार रूपये पर पहुंच गई थी. इस डील के तहत आरोपी ब्रांच मैनेजर पहली किश्त के रूप में 15 हजार रूपये ले रहा था. एसीबी ने महिला की शिकायत के बाद मामले का सत्यापन किया. ब्रांच मैनेजर जीतराम रिश्वत की रकम लेने के लिए भिलाई के सेक्टर 6ए मार्केट पहुंचा और महिला से रिश्वत के रूपये ले लिए. इसी दौरान सीबीआई की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई टीम की कार्रवाई प्रियदर्शिनी परिसर स्थित ईएसआई कार्यालय में भी जारी है.from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2IEEyec
No comments:
Post a Comment