बेमेतरा जिले के खाती ग्राम पंचायत के गाड़ाडीह गांव में मनरेता के तहत काम करने वाले मजदूरों का दो साल से भुगतान नहीं किया गया है. मजदूरों ने भुगतान के लिए जिला कलेक्टर महादेव कावरे से गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो साल से साजा जनपद के खाती ग्राम पंचायत के गांव गाड़ाडीह में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कार्य करने के दो साल बाद भी मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इस साल हुए मनरेगा के तालाब गहरीकरण में बिना काम किए ही मजदूरों के 150 कार्यदिवस पूर्ण करने की जानकारी देते हुए मजदूरी करने से रोक दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो साल में कुछ मजदूर ऐसे हैं, जिन्होने दो हफ्ते काम किया है फिर भी उन्हे 150 कार्य दिवस काम करने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों की फरियाद सुनकार जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने जिला पंचायत को जांच के आदेश दिए हैं.from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2MDq2pF
No comments:
Post a Comment